मीटिंग के दौरान आपस मे भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता , जमकर चले लात और घूंसे
देश , 03-08-2023 7:09:21 AM
अलवर 03 अगस्त 2023 - राजस्थान के अलवर में मीटिंग के दौरान कांग्रेस के कार्यकताओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलवर में कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस कार्यकताओं के लिए एक मीटिंग रखी गई है. इस बीच किसी बात को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो हो गई. बात मारपीट पर आने के बाद दोनों तरह से थप्पड़ चलने लगे।
गनीमत रही थी. कुछ समय बाद दोनों पक्ष को समझाया बुझाया गया. जिसके बाद झगड़ा शांत हुआ. मारपीट और थप्पड़ चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों तरफ से थप्पड़ चल रहे हैं।


















