मेवात में बेकाबू हुए हालात , 02 होमगार्ड की मौत , धारा 144 लागू , दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद
देश , 01-08-2023 6:13:32 AM
मेवात 01 अगस्त 2023 - हरियाणा के मेवात के नूंह इलाके में सोमवार को धार्मिक हिंसा हुई. सोमवार दोपहर खबर आई कि मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ है. भगवा यात्रा के दौरान अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद भी भारी पथराव हुआ. पथराव से शुरू हुआ बवाल इतना बढ़ गया कि कई गाड़ियों में भी आग लगा दी गई. बवाल के बाद नूंह और मेवात क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दी गई हैं. नूंह के बाद शाम तक हरियाणा के सोहना से भी हिंसा की खबर सामने आई।
गुरुग्राम कमिश्नर के हवाले से खबर है कि मेवात हिंसा में दो होम गार्ड्स की मौत हो गई है. जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. गुरुग्राम कमिश्नर ने कहा है कि इस घटना से संबंधित कोई भी हिंसा और उन्माद फैलाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, जिससे धार्मिक भावनाओं, आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचे और अशांति फैले. यदि कोई भी इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया या इंटरनेट पर डालता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसने खिलाफ तत्परता से कार्यवाही की जाएगी. अतः किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे और शांति व सौहार्द बनाए रखें।
मेवात और सोहना में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता से शांति की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति की अपील करते हुए कहा, बातचीत और संवाद से सभी विषय हल हो सकते हैं. वे बोले, सभी नागरिक 'हरियाणा एक- हरियाणवी एक' के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश और समाज के हित में योगदान दें।


















