छत्तीसगढ़ - सुरजू टेकाम के विवादित बयान के बाद हंगामा शुरू , थाने का घेराव के बाद हुआ चक्काजाम
मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 2023-08-01 00:24:28
मोहला 01 अगस्त 2023 - मोहला - मानपुर - अंबागढ़ चौकी जिले में रविवार शाम को मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस और आदिवासी समाज ने मानपुर बस स्टैंड के सामने प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता सुरजू टेकाम ने कहा कि चुनाव के समय आदिवासी क्षेत्र में भाजपा नेता दिखे तो काट डालो जिम्मेदारी मेरी होगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय गृहमंत्री , भाजपा , RSS और बजरंग दल को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने सोमवार को मानपुर थाने का घेराव कर दिया।
दो घंटे तक मानपुर थाने के सामने राज्य मार्ग को जाम कर नारेबाजी भी की। आदिवासी नेता सुरजू टेकाम ने मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घूमाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस दौरान मंच पर मोहला - मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी सहित कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे।
सभा में आदिवासी नेता ने भगवान बजरंग बली को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की। भाजपा नेताओं ने आदिवासी नेता सुरजू टेकाम सहित मंच पर उपस्थित गोविंद शाह वाल्बो , दिनेश उसेंडी , विधायक इंद्रशाह मंडावी पर FIR दर्ज करने की मांग की है। इस बारे में सुरजु टेकाम से उनका पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया तो उनके नंबर बंद मिले।
इस मामले में मोहला - मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी का कहना है की मणिपुर घटना के विरोध में मानपुर में रैली व सभा थी। सभा में सुरजू टेकाम ने अनर्गल बातें कही, जिससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं है। मेरे द्वारा मना भी किया गया था। इसकी मैं निंदा करता हूं।
ND