सक्ती राजस्व अनुविभाग का एक सीनियर पटवारी हुआ कोरोना संक्रमित , मचा हड़कंप ,,
जांजगीर चाम्पा , 25-08-2020 5:50:33 PM
सक्ती 25 अगस्त 2020 - सक्ती राजस्व विभाग के एक सीनियर पटवारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोजेटीव आने के बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है , सीनियर पटवारी किसके संपर्क में आ कर संक्रमित हुआ है इस बात की जानकारी फिलहाल किसी को नही है , खास बात यह है कि संक्रमित पटवारी का कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी सामने नही आया है और ना तो इस पटवारी की ड्यूटी ऐसी जगह लगाई गई थी जहाँ से कोरोना संक्रमित निकले हो , कुछ दिन पहले इस पटवारी ने एतिहातन अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट सोमवार की देर रात पोजेटीव आई है।
बता है कि संक्रमित पटवारी काफी सीनियर है और उसका राजस्व विभाग के सभी छोटे बड़े अधिकारियों के साथ विभागीय कार्य के चलते उठना बैठना लगा रहता है , आधिकारिक सूत्रों की माने तो संक्रमित पटवारी कोरोना वारियर्स के रूप में भी कार्य नही किया है लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमित पटवारी लगातार एस डी एम , तहसीलदार , नायब तहसीलदार , आर आई के संपर्क में रहा है ।
पटवारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे ईलाज के लिए जिला मुख्यालय के कोविड हॉस्पिटल में भेजने की तैयारी की जा रही है साथ ही उस सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आज ही कोरोना टेस्ट कराये जाने की बात चल रही है।


















