छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री पर पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री ने बोला हमला , गरमाई सियासत
सुकमा , 2023-07-26 22:47:27
सुकमा 26 जुलाई 2023 - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के काेंटा तहसील अंतर्गत एर्राबोर पोटाकेबिन मेंं छह साल की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपित को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार देर शाम यहां भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में केदार कश्यप ने कहा कि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपित को अज्ञात बता रही है। कश्यप ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आरोपी और पोटाकेबिन की अधीक्षिका दोनों के परिवार से कांग्रेस के स्थानीय विधायक एवं मंत्री कवासी लखमा की अच्छी पहचान है। दोनों परिवार मंत्री के खासमखास है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कवासी लखमा इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं। जो भी आरोपी है उसे पकड़वाने में मंत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। छह साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद मंत्री कवासी लखमा चुुप्पी साधे बैठे हैं। यही नहीं अपने सहयोगी परिवार को बचाने में भी लगे हैं। आरोपी को अज्ञात घोषित कराने में भी मंत्री की भूमिका नजर आती है।
केदार कश्यप ने कहा कि जिस पोटाकेबिन में दुष्कर्म की घटना सामने आई है वहां कक्षा पहली से नवमीं तक अध्ययन लगभग पांच सौ छात्राएं रहती हैं। केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने पूर्व मंत्री लता उसेंडी के नेतृत्व में पांच सदस्यदीय जांच दल एर्राबोर जा रहा है। दल की जांच रिपोर्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को दी जाएगी। जिसके बाद प्रदेश सरकार को इस मामले में घेरा जाएगा।
यह है मामला
बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों के आदिवासी बालक-बालिकाओं के लिए शिक्षा के मंदिर पोटाकेबिन स्थित आवासीय विद्यालय में शनिवार की रात अधर्म हो गया, जब पहली कक्षा की छात्रा से किसी अज्ञात आरोपित ने घुसकर दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार एर्राबोर थाना क्षेत्र के एक 500 सीटर आवासीय पोटाकेबिन में पहली कक्षा की छह वर्षीय छात्रा सो रही थी, तब रात करीब 12 बजे अज्ञात आरोपित पोटाकेबिन में घुसा और सोती हुई मासूम को कंधे में उठाकर बरामदे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।