छत्तीसगढ़ - संदेहास्पद हालत में 22 वर्षीय ब्यूटीशियन की लाश मिलने से मची सनसनी
बिलासपुर , 27-07-2023 12:48:39 AM
बिलासपुर 26 जुलाई 2023 - बिलासपुर में एक ब्यूटीशियन की लाश कमरे में फंदे से लटकती मिली है। युवती 36 मॉल के पार्लर में जॉब करती थी युवती के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। घटना दो दिन पहले की है, जिसकी जानकारी मंगलवार को रात हुई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मूलत: कोरबा के रजगामार की रहने वाली बबली उर्फ प्रियंका नायक (22) बारहवीं तक पढ़ी है। इसके बाद वह ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग भी थी। उसके पिता शरद नायक SECL में कार्यरत हैं। युवती मंगला के गंगानगर मे सविता दुबे के मकान में किराए पर रहती थी। वह 36 मॉल के पार्लर में ब्यूटीशियन काम करती थी। युवती के साथ मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के टिकारी निवासी युवक भी काम करता था और दोनो एक ही मकान में रहते थे।
मंगलवार की देर शाम युवती के कमरे से बदबू आने लगा तब दूसरे किराएदारों ने खिड़की से झांककर देखा। तो पता चला कि युवती की लाश फंदे पर लटक रही है। इस पर उन्होंने मकान मालकिन को बताए बिना ही दरवाजा को किसी तरह खोल लिया। कमरे के अंदर युवती की लाश फंदे पर लटक रही थी और उसमें से बदबू भी आने लगी थी। फिर उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और परिजन को बुलाया।


















