छत्तीसगढ़ - हाईप्रोफाइल जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , एल्डरमैन सहित कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 26-07-2023 10:16:58 PM
मनेन्द्रगढ़ 26 जुलाई 2023 - महिलाएं अक्सर गन्दे धंधे का विरोध करते हुए देखी जाती है। लेकिन गन्दा है पर धंधा है ये कहावत कभी-कभी महिलाओं पर भी सटीक बैठ जाती है। झगराखांड थाना अंतर्गत खोंगापानी पुलिस चौकी क्षेत्र के 56 दफाई में एक महिला जुआ फड़ संचालित कर रही थी और एल्डरमैन व कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता जुआ फड़ में दांव लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और सभी जुआरी पकड़ लिए गए। पकड़े गए जुआरियों मे झगराखांड नगर पंचायत का एल्डरमैन दीपक उर्फ सोमू श्रीवास्तव भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के द्वारा जिले में अवैध कार्यों जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि 56 दफाई खोंगापानी में अवैध रूप से जुआ का फड़ संचालित किया रहा है, इस सूचना पर SDOP मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी एम.एल. शुक्ला के द्वारा टीम बना कर रेड मारी गई तो मौके से 17 जुआरी पकड़ाए।
पकडे गए जुआरियों में असरफ उर्फ टीपू , दीपक उर्फ सोम , पिन्कू सिंह , अल्ताफ , सलाउद्दीन उर्फ गुज्जर , सागर जायसवाल , गयासुद्दीन , सोहित , प्रदीप कुमार , राजेन्द्र राय , अब्दुल रहीस , मिठाई लाल , राजेश , संजय , संदीप , अभिषेक दुबे और निकहत परवीन उर्फ निक्की ये सभी जुआरी खोंगापानी राजनगर के रहने वाले हैं।
इन आरोपियों के कब्जे से 20,200 रूपये नकद एवं 12 नग मोबाईल तथा घटना स्थल से 02 मोटर सायकल एवं 03 स्कूटी जिनकी कीमत 49 हजार 02 सौ रूपये के आस पास आंकी गई है एवं ताश जप्त किया गया है।
सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्यवाही की गई है। साथ इनके उपर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर इन्हे न्यायालय पेश किया गया है।


















