छत्तीसगढ़ - सक्ती और जांजगीर चाम्पा जिले को छोड़ कर बाकी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर , 26-07-2023 10:02:43 PM
रायपुर 26 जुलाई 2023 - छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 48 घंटे का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अभी अगले 2-3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना है।
अगले 24 घंटे के दौरान, बस्तर के कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। बस्तर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुकमा व बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 27 जुलाई के लिए छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और कांकेर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश में आगामी दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है। अतः तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें।


















