चाकू मार कर बीटेक के छात्र की हत्या , स्कूटी सवार युवती ने दिया वारदात को अंजाम
मध्य प्रदेश , 26-07-2023 5:59:57 PM
इंदौर 26 जुलाई 2023 - विजय नगर थाना क्षेत्र में मेरियट होटल के सामने कार सवार युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन लड़के और एक युवती ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतक का नाम मोनू उर्फ प्रभास पवार है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाई हॉस्पिटल भिजवाया है , मृतक मोनू बीटेक छात्र था।
मूलतः सीहोर का रहने वाला मोनू साकेत नगर में एक अपार्टमेंट में रहता था। पुलिस को पता चला कि हत्या में जनता कॉलोनी की तन्या नामक युवती का हाथ है। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूटर से आई और कार को रुकवा कर। मोनू के साथ कार में बैठे टीटू , विशाल और रचित से मिली फिर रचित पर हमला कर दिया इस हमले में रचित बच गया लेकिन मोनू को चाकू लग गया। मोनू के सीने में चाकू लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


















