पुल पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में ट्राली सहित ट्रैक्टर बहा , बाल-बाल बची चालक की जान
मध्य प्रदेश , 26-07-2023 6:35:17 AM
रायसेन 26 जुलाई 2023 - सिलवानी तहसील की बेगम नदी पर बने पुल पर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित बह गया। नदी उफान पर थी और पुल से पानी का तेज बहाव था। ट्रैक्टर चालक इसी तेज बाहव में लेकर चला गया। ट्राली में मिट्टी भरी हुई थी, चालक उफनती नदी काे पार करने की कोशिश करने ट्रैक्टर अनियंत्रित हो तेज बहाव में बह गया और पुल के नीचे उतर गया।
आसपास मौजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की। बाद में पोकलेन मशीन के माध्यम से ट्रैक्टर को वापस निकाला गया। गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रैक्टर चालक सुरक्षित है। मौजूद लोगों ने इसका वीडियाे भी बनाया जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।


















