कलेक्ट्रेट चौंक से घाटोली चौंक तक सड़क की मरम्मत हेतु शिवसैनिकों ने सौंपा ज्ञापन ,,
जांजगीर चाम्पा , 25-08-2020 12:21:24 AM
जांजगीर चाम्पा 24 अगस्त 2020 - शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि जांजगीर कलेक्ट्रेट चौंक से घाटोली चौंक चाम्पा तक की सड़क बद से बदतर हो चुकी है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को आए दिन हादसों से गुजरना पड़ता है। सड़क में भारी वाहनों की आवागमन नेशनल हाईवे के अपूर्ण होने के कारण सभी वाहन इन्हीं सड़कों से होकर गुजरती है। आपको विदित हो कि जिले के बड़े उद्योग प्रकाश स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड चांपा में हजारों की संख्या में मजदूर कार्यरत हैं। जो कि तीन पालियो में कार्य करते हैं। सड़क खराब एवं प्रकाश व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।
ठा.ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष, शुभम सिंह राजपूत जिलासचिव, अश्वनी कुमार साहू जिलासचिव संजय साहू प्रतीक राज कुंजन केवट व दीलिप साहू सहित शिवसैनिकों ने ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए, अतिशीघ्र सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जावे। जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को बड़ी हादसा से समय रहते बचाया जा सके। और आवागमन सुलभ हो।


















