जांजगीर चाम्पा - शातिर जालसाज पराग गिरफ्तार , SECL में नौकरी दिलाने के नाम पर की थी लाखो की ठगी
जांजगीर चाम्पा , 26-07-2023 1:25:37 AM
जांजगीर चाम्पा 25 जुलाई 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी जीतराम उम्र 32 साल निवासी बम्हनी थाना अकलतरा और दो अन्य लोगो ने अकलतरा थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी देव कुमार डहरिया उर्फ पराग द्वारा निजी भूमि SECL दीपका द्धारा अधिग्रहरण किये जाने के एवज मे प्रार्थी व दो अन्य लोगो को SECL मे नौकरी लगाने के नाम से दो - दो लाख रूपये कुल 06 लाख रूपये लिया है।
आरोपी ने प्रार्थी व दो अन्य का ना तो नौकरी लगाया और ना ही पैसे वापस कर रहा है , प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी पराग के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम से पैसे लेकर धोखाधडी करने की धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी देवकुमार उर्फ पराग उम्र 35 वर्ष निवासी जोरहा डबरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से आज दिनांक 25 जुलूस 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके , सउनि बी.पी.खांडेकर , आरक्षक विवेक ठाकुर , बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।


















