जांजगीर पुलिस विभाग में तबादला , चार निरीक्षक और चार उप निरीक्षक के प्रभार बदले ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-08-2020 9:28:23 PM
जांजगीर चाम्पा 24 अगस्त 2020 - जिले के पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने चार इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर के प्रभार बदल दिए है , सभी आठो पुलिस के अधिकारी तत्काल अपनी नवीन पदस्थापना वाले थानों में जा कर प्रभार लेंगे।
एस पी पारुल माथुर ने ऐसे समय मे तबादला आदेश जारी किया है जब कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक पूर्णतः लॉक डाउन है इसलिए ऐसा माना जा रहा है की पुलिस तंत्र में कसावट लाने के लिए यह आदेश जारी किया गया है ।
देखे तबादला आदेश की सूची -


















