पामगढ़ ब्लाक में हुआ कोरोना ब्लास्ट , रविवार की देर रात तक मिले इतने नए संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-08-2020 4:04:00 PM
पामगढ़ 24 अगस्त 2020 - पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत कोसा सेमरिया गांव में एक साथ अब तक के सबसे अधिक 33 कोरोना पॉजिटिव (covid-19 positive case) केस मिले हैं। इतनी संख्या में गांव से अचानक कोरोना वायरस केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन में बदलने की तैयारी की जा रही है।
बता दे कि 5 दिन पहले इसी क्षेत्र में एक युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये 65 लोगों का कोरोना टेस्ट किया था। रविवार को इसकी चौकाने वाली रिपोर्ट आने से पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक साथ एक गांव से 33 केस निकलना कोरोना महामारी का विस्फोट है। अगर हमें इससे बचना है तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर एक गाइडलाइंस का पालन करना होगा।


















