छत्तीसगढ़ के इस जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही है तेज बारिश , जनजीवन हुआ अस्तब्यस्त
दंतेवाडा , 2023-07-18 19:10:13
दंतेवाड़ा 18 जुलाई 2023 - छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बारिश से अब जन-जीवन पर इसका प्रभाव पड़ने लगा है। बारिश शुरु होते ही लोगों का बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। दंतेवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा बारिश बैलाडिला क्षेत्र में होने का असर मलगेर नाले पर पड़ रहा है जिसकी वजह से मलगेर उफान पर है।
मलगेर उफान के बावजूद स्थानीय ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर नाले को पार कर रहें है। मौसम विभाग के द्वारा दंतेवाड़ा , सुकमा , नारायणपुर जिले को अलर्ट किया गया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से सुकमा और बैलाडिला जाने वाली सड़क पर बांगाबाड़ी और सातधार के पास सड़क में घुटनों तक पानी भर हुआ है। इससे छोटी वाहनों की आवा जाही में काफी दिक्कत हो रही है। दंतेवाड़ा में रविवार रात से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार दोपहर को तेज बारिश होने से अब सड़कों में भी पानी भरने लगा है।
जिले के दूसरे क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है पर जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में मंगलवार को अधिक बारिश होने से जनजीवन अस्तब्यस्त होने लगा है।