सक्ती में फिर मिले कोरोना के नए संक्रमित , दोनों ही वार्ड क्रमांक 5 के उस परिवार के संपर्क में थे
जांजगीर चाम्पा , 24-08-2020 2:24:25 AM
सक्ती 23 अगस्त 2020 - नगर के वार्ड क्रमांक 03 एवं 04 में दो नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। दोनों ही वार्ड क्रमांक 5 के उस परिवार के संपर्क में थे दिन के 10 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि एक पुरुष जो खाना बनाने गया हुआ था वह पॉजिटिव मिला है। जबकि एक अन्य वहां कपड़ा धोने का काम करती थी वह महिला है। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार अब शहर बीच में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है और अब हाल ही में मिलने वाले कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई है।


















