सक्ती में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक घर से बाहर निकलने से पहले इस खबर को ध्यान से पढ़े ,,
जांजगीर चाम्पा , 24-08-2020 2:10:43 AM
सक्ती 23 अगस्त 2020 - छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति नगर पालिका क्षेत्र में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक 2020 तक होने वाले पूर्ण लॉकडाउन को लेकर शहर के अंदर प्रतिबंधित मार्ग एक नजर में
शक्ति शहर में 24 अगस्त से 30 अगस्त के बीच होने वाले लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रमुख मार्गों एवं मोहल्लों में आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जिसकी जानकारी निम्नांकित है
01- कंचनपुर स्थित सुदामा पारीक घर के सामने
02 - वार्ड क्रमांक- स्वीपर मोहल्ले का अंतिम छोर
03- पंजाब नेशनल बैंक तालाब की ओर
04- वार्ड क्रमांक- 13 में अनीश पैथोलॉजी लैब वाली गली
05- अशोका वस्त्रालय के सामने
06- गौरव पथ मार्ग
07- सोसायटी चौक कोरबा बस स्टैंड
08- शंकर सेल्स के बगल वाली गली
09- गौरव पथ मार्ग पूरा
10- ममता मेडिकल के बगल वाली गली
11 - सोन केसरिया मेडिकल के बगल हॉस्पिटल से हटरी रोड
12- सदर स्कूल के बगल वाली गली
13- कपूरचंद सराफ ज्वेलर्स हटरी से हॉस्पिटल रोड के पास
14- पोस्ट ऑफिस बिजली ट्रांसफार्मर के पास
इसके अलावा ड्राप गेट निम्नांकित स्थानों पर रहेंगे
01- अग्रसेन चौक के पास
02 - बाराद्वार रोड बीएसएनएल ऑफिस के सामने
03 - स्टेशन रोड नाका चौक बिजली ऑफिस के पास
04 - कबीर आश्रम सिंगनसरा रोड
05 - टेमर रेलवे फाटक के पास
06- नंदेलीभाटा चौक पुराना राज ढाबा के नजदीक
07- अग्रसेन चौक दीवान घर से नवधा चौक की ओर
इन सभी स्थानों पर सुरक्षात्मक दृष्टि से आवागमन बंद रहेगा, कृपया अपनी यात्रा आवश्यक होने पर ही करें


















