सक्ती में देर रात कोरोना ने फिर छोड़ी फुलझड़ी , देर रात फिर मिले नए संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 22-08-2020 5:03:41 PM
सक्ती 22 अगस्त 2020 - पिछले कुछ दिनों तक कोरोना से अछूता रहने वाले सक्ती शहर पर अब कोरोना की नजर पड़ गई है तभी तो लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है शुक्रवार की देर शाम तक 10 नए संक्रमित मिले थे लेकिन देर रात होते ही संक्रमितों की संख्या बढ़ गई।
सक्ती में देर रात आई रिपोर्ट में 03 नए संक्रमितों की पहचान की गई है जिसमे 02 संक्रमित वार्ड क्रमांक 05 के उसी परिवार से है जंहा देर शाम 08 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी जबकि 01 नया संक्रमित वार्ड क्रमांक 07 का पैथोलेब संचालक बताया जा रहा है ।
बता दे की सक्ती में शुक्रवार देर शाम 10 संक्रमितों की पुष्टि की गई थी जिसमे 08 लोग एक ही परिवार के थे जबकि 02 अन्य लोग थे इस तरह सक्ती में कुल 13 संक्रमितों की पुष्टि की गई है , शुक्रवार की देर शाम मिले संक्रमितों को ईलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है वही देर रात मिले 03 संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।
इस खबर की पुष्टि सक्ती के नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने कर दी है।


















