सक्ती में हुआ कोरोना ब्लास्ट , इन दो वार्डो में मिले इतने संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 22-08-2020 12:44:23 AM
सक्ती 21 अगस्त 2020 - कोरोना के संक्रमण से अब तक अछूता रहा सक्ती शहर अब धीरे धीरे कोरोना की चपेट में आते जा रहा है।
शुक्रवार की देर शाम एक साथ मिले 10 नए संक्रमितों के बाद अब प्रसासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है वही स्थानीय लोग दहशत में आ गए है , आज जो संक्रमित मिले है उसमें वार्ड क्रमांक 05 से 08 नए संक्रमित और वार्ड क्रमांक 04 से 01 संक्रमित है वही वार्ड क्रमांक 05 में स्थित एस बी आई की शाखा से 01 संक्रमित मिला है।
बता दे की आज मिले 08 संक्रमित एक ही परिवार के है जिनके एक परिजन की कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले पोजेटीव आई थी जिसके बाद एतिहातन बाकी के सदस्यों को कोरोना जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट आज पोजेटीव आई है ।
स्वास्थ्य विभाग और प्रसासन के अधिकारी मौके पर पहुच गए है और सभी को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही है
इस पूरे खबर की पुष्टि सक्ती के नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने कर दी है ।


















