छत्तीसगढ़ - चलती बाईक में साबुन लगा कर बारिश में नहाना दो युवकों को पड़ा भारी
दंतेवाडा , 09-07-2023 6:15:40 AM
दंतेवाड़ा 09 जुलाई 2023 - आज के समय में सोशल मीडिया में वायरल होने का ट्रेंड काफी चल रहा है. इसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और कई हादसे का शिकार हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला दंतेवाड़ा जिले से सामने आया है. यहां दो बाइक सवार युवक शर्ट लेस होकर और शरीर में साबुन लगाकर हीरोपंती कर रहे थे. इसका वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया। जैसे ही इसकी वीडियो पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने मामले में दोनों युवकों को पकड़ा और कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, शहर में बाइक सवार युवक न्यूसेंस फैलाते हुए बाइक चला रहे थे. दोनों युवक दंतेवाड़ा बस स्टैंड के पास शर्ट उतारकर आम नागरिकों के बीच साबुन लगाते हुए, सड़क पर घूम कर नहाने का स्टंट कर रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर की उनपर कार्रवाई की है।



















