पत्नी के आशिक की हत्या कर लाश को ले जा रहा था ठिकाने लगाने लेकिन बीच रास्ते मे हो गया जिंदा
नई दिल्ली , 05-07-2023 5:36:51 AM
नई दिल्ली 05 जुलाई 2023 - पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में शख्स ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की, जब उसे लगा कि युवक अब मर चुका है तब उसने उसे ठिकाने लगाने के इरादे से कार की पिछली सीट के नीचे किसी तरह लिटाया और नाले में फेंकने जा रहा था। रास्ते में एक जगह कुछ लोगों की नजर खून से लथपथ युवक पर पड़ी, जिसके बाद पूरा भेद सामने आ गया। लोगों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।
इस मामले में शिकायतकर्ता अमित ढाबा चलाता हैं। देर रात अमित जब अपने ढाबे पर था, तब उसके भाई ने ढाबे के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। कार खड़ी करने के कुछ देर बाद एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने अमित के भाई की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसके पहले स्विफ्ट कार को चालक मौके से बैक कर भगा ले जाता, वहां मौजूद लोग उस कार के आगे पहुंच गए।
शोर-शराबे के बीच अमित ने स्विफ्ट कार की खिड़की के शीशे से कार के अंदर देखा तो पिछली सीट के नीचे एक शख्स लहुलूहान अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताई।
आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि उसे लंबे समय से शक था कि युवक का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। घटना वाले दिन उसने युवक को अपने घर बुलाया और उसके आते ही सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। लगातार वार करने के बाद आरोपी ने बेसुध हो जाने पर युवक को पॉलिथीन में लपेट लिया।

















