छत्तीसगढ़ - राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल इस बात से हुए नाराज , अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
कोरबा , 03-07-2023 9:32:26 PM
कोरबा 03 जुलाई 2023 - सोमवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने SECL कोरबा इलाके के अस्पताल व कालोनियों का दौरा किया. मंत्री ने गली कूचों का दौरा किया, यहां मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ SECL के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मंत्री जयसिंह के दौरे के दौरान ही कालोनियों में अव्यवस्था की बातें सामने आई। लोगों ने शिकायत कर कहा कि कालोनियां समस्याओं से जूझ रही है। शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती। तब जयसिंह अग्रवाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो आगे ठोस कार्यवाही करेंगे। SECL कॉलोनी में दौरे के दौरान जयसिंह अग्रवाल के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद , इंटक के अध्यक्ष विकास सिंह सहित कांग्रेसी पदाधिकारी और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

















