भाई निकला बहन का असली पिता , जिसे पिता समझती थी वो असल मे है दादा , रिश्तों के कश्मकश में फंसी महिला
नई दिल्ली , 03-07-2023 8:47:58 AM
नई दिल्ली 03 जून 2023 - परिवारों में अक्सर ऐसे कुछ राज होते हैं जिनके खुलने पर रिश्ते और माहौल सब कुछ बदल जाता है. हाल में एक महिला ने भी अपने परिवार के ऐसे राज के बारे में बताया कि जानने वालों का दिमाग घूम गया. महिला ने बताया कि उसकी बेटी का बड़ा भाई ही दरअसल उसका पिता है।
'द अटलांटिक के डियर थेरेपिस्ट कॉलम' में इस महिला ने अपनी पहचान छुपाते हुए बताया कि कैसे उससे मुलाकात से पहले उसके पति के एक अन्य महिला के साथ संबंध से उनके दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) थे. शादी के बंधन में बंधने के बाद, जोड़े ने अपने बच्चे पैदा करने के बारे में सोचा. लेकिन यह संभव नहीं हो सका क्योंकि उसके पति की नसबंदी हो चुकी थी. अब ये कपल परेशान हो गया।
द मिरर की खबर के अनुसार, महिला ने बताया कि ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनका बच्चा उनके जैसा दिखे, उन्होंने एक अजीब समाधान निकाला. अटलांटिक को लिखे एक पत्र में, गुमनाम महिला ने लिखा "हम स्पर्म बैंक का उपयोग नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमने अपने पति के बेटे को डोनर बनने के लिए कहा।
महिला ने आगे लिखा "हमें लगा कि यह सबसे अच्छा फैसला था. इससे हमारे बच्चे में मेरे पति के ही जीन होंगे न कि किसी बाहरी इंसान के, और हम मेरे सौतेले बेटे के स्वास्थ्य, पर्सनालिटी और बुद्धिमत्ता को जानते थे. वह मदद करने के लिए राजी भी हो गया था. उसने आगे बताया "अब हमारी बेटी 30 साल की है और हमने बेटी के जन्म के तीन दशक बाद तक इस सच्चाई को छुपाकर रखा है. अब हम उलझन में है कि हम उसे कैसे बताएं कि उसका "पिता" उसका दादा है, उसका "भाई" उसका पिता है, उसकी "बहन" उसकी 'बुआ' है, और उसका "भतीजा" उसका सौतेला भाई है"?
उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनके पति अपनी बेटी को यह बताने को लेकर चिंतित हैं कि पता नहीं वह इस पर क्या प्रतिक्रिया देगी. उन्होंने कहा, "यह मेरे पति के लिए भी कठिन है, क्योंकि वह चाहते हैं कि हमारी बेटी को पता चले कि वह ही उसके पिता है।
सोर्स - AT

















