सक्ती - बाईक सवार तीन युवक अंधे कुंए में गिरे , हादसे में एक युवक की मौत दो की हालत गंभीर
सक्ती , 03-07-2023 12:18:14 AM
सक्ती 02 जुलाई 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा बाईक सवार तीन युवक अंधे कुंए में गिर गए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वही दो अन्य युवक में एक कि हालात सामान्य तो तीसरे युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है दोनो घायलों को डभरा समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना रविवार 01 से 02 बजे के लगभग की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा डभरा ब्लाक के घोघरी बासीन की है लोगो के मुताबिक ग्राम सुखापली निवासी महेन्द्र बघेल , सचिन जांगड़े और राजकुमार निराला एक बाइक में सवार होकर महानदी के मरघटी बैराज में नहाने गए थे जो वापसी के दौरान मोड पर बाईक को संभाल नही पाए और सीधे कुंए में गिर गए इस हादसे में महेन्द्र बघेल की मौत हो गई जबकि सचिन जांगड़े और राजकुमार निराला का ईलाज जारी है , सूचना के बाद मौके पर पँहुची डभरा पुलिस शव पंचनामा कर विवेचना में जुट गई है।



















