सक्ती - तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत , पिकअप चालक गिरफ्तार
सक्ती , 01-07-2023 10:24:55 PM
सक्ती 01 जुलाई 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्तारजा निवासी देवेन्द्र बरेठ रोज की तरह शनिवार को भी घर से काम पर जाने के लिए निकला था देवेन्द्र जैसे ही NH पर पँहुचा विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया , आननफानन में देवेन्द्र को ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल सक्ती लाया गया जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने देवेन्द्र का शव परिजनों को सौप दिया है और पिकअप चालक को हिरासत में लेकर हादसे की वजह की जाँच में जुट गई है।



















