सक्ती से बड़ी खबर- रेलवे क्रासिंग के बीच मे ट्रक में लगी भीषण आग , सभी ट्रेने प्रभावित , NH 49 पर लगा लंबा जाम
सक्ती , 01-07-2023 12:54:37 PM
सक्ती 01 जुलाई 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के सकरेली गांव से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सकरेली रेलवे फाटक में एक ट्रक में भीषण आग लग गई है इस आग के भयावह होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटे कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी , दमकल की कई गाड़िया आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है , इस आगजनी से मुम्बई हावड़ा लाइन की सभी ट्रेने प्रभावित हुई है वही NH 49 पर फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है जब सक्ती से चाम्पा की तरफ जा रही ट्रक जैसे से रेलवे ट्रेक पर पँहुची उसमे आग लग गई आगजनी के कारणों का फिलहाल खुलासा नही हो पाया है।
खबर अपडेट की जा रही है,,,



















