25 रुपये किलो बिक रहा है टमाटर , लोगो मे खुशी की लहर , जाने मुख्य शहरों में टमाटर की कीमत
नई दिल्ली , 01-07-2023 6:26:54 AM
नई दिल्ली 01 जुलाई 2023 - अक्सर बारिश के मौसम में सब्जियां महंगी होती हैं. लेकिन टमाटर ने तो खरीदारों के चेहरे से रौनक ही उड़ा दिया है. लोग भाव पूछकर आगे निकल जा रहे हैं. कुल लोग खरीद भी रहे हैं, तो वो ऐसे लोग हैं, जो पहले एक किलो खरीदते थे और अब 250 ग्राम में काम चला रहे हैं. सब्जी मंडी में एक किलो टमाटर खरीदने वालों पर अगल-बगल के लोगों की निगाहें टिक जाती हैं. इस बीच टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आंध्र प्रदेश की सरकार ने राज्य में 50 रुपये किलो टमाटर बेचने का फैसला किया है.
देश के तमाम शहरों में 100 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है. कुछ शहरों में 120 रुपये तक भाव पहुंच गया है. टमाटर की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. दिल्ली - गाजियाबाद, जयपुर-भोपाल-इंदौर, रायपुर या पटना और या फिर कानपुर-लखनऊ सभी जगह ये लोगों की पहुंच से दूर नजर आ रहा है।
कोलकाता में फिलहाल 91 रुपये किलो, देहरादून में 80 रुपये और बेंगलुरू में 70 रुपये किलो टमाटर मिल रहा है. बेंगलुरु में एक महीने पहले महज 15 रुपये किलो टमाटर था. इस बीच अभी भी देश में कई ऐसे शहर हैं, जहां 50 रुपये से नीचे टमाटर का भाव है. हैदराबाद में महज 25 रुपये किलो, पुणे में 41 रुपये किलो, जबकि बिहार के पटना में 40 रुपये किलो टमाटर मिल जा रहा है. इंदौर में भाव 44 रुपये किलो है।

















