सक्ती TI प्रवीण राजपूत की सक्रियता से दोनो लापता बच्चे हुए सकुशल बरामद
सक्ती , 01-07-2023 5:04:34 AM
सक्ती 30 जून 2023 - सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने आज दो परिवारों के बुझे चेहरे पर रौनक ला दी है ये दो परिवार ऐसे है जिनके घर के सदस्यों ने कल रात से एक निवाला तक नही खाया था और ना ये कल रात भर सोए और ना आज दिन भर चैन से रहे , इन दो परिवारों को किसी से राहत की उम्मीद थी तो सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत से और प्रवीण राजपूत ना सिर्फ उम्मीदों पर खरे उतरे बल्कि उनके चेहरे के साथ घर की रौनक लौटा दी।
दरअसल गुरुवार 29 जून की रात लगभग 09 बजे से वार्ड नं 09 रानीसागर पारा निवासी 14 वर्षीय वंश उर्फ भीम श्रीवास पिता लेखराम श्रीवास और योग कुमार देवांगन पिता सुंदर लाल देवांगन उम्र 12 वर्ष निवासी वार्ड नं 10 गार्डन के पास सक्ती दोनो घर मे बिना कुछ बताए लापता हो गए थे दोनो बच्चो के परिजनों ने अपने स्तर पर पतासाजी की लेकिन कुछ पता नही चलने पर सक्ती थाने में जानकारी दी जिस पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर बच्चो की पतासाजी शुरू की और शुक्रवार रात दोनो बच्चो को सकुशल बरामद कर लिया।
अधिक जानकारी देते हुए सक्ती TI प्रवीण राजपूत ने बताया कि दोनों बच्चे घूमने के नाम से गीतांजलि एक्सप्रेस स बिलासपुर चले गए थे और शुक्रवार रात बिलासपुर से ट्रेन पकड़ कर सक्ती वापस आये।



















