सक्ती शहर से दो बच्चे हुए लापता , 24 घंटे बाद भी नही मिला सुराग , पुलिस ने सूचना देने के लिए जारी किया नंबर
सक्ती , 01-07-2023 2:59:09 AM
सक्ती 30 जून 2023 - इस वक्त जिला मुख्यालय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा बीती रात से दो बच्चे लापता हो गए है पुलिस और परिजन दोनो ही लापता बच्चो की पतासाजी में जुटे है लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता बच्चो का कोई सुराग नही मिल सका है।
एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वंश उर्फ भीम श्रीवास पिता लेखराम श्रीवास उम्र 14 वर्ष निवासी वार्ड नं 09 रानीसागर पारा थाना सक्ती जिला सक्ती और योग कुमार देवांगन पिता सुंदर लाल देवांगन उम्र 12 वर्ष निवासी वार्ड नं 10 गार्डन के पास सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती दोनो दिनांक 29 जून 2023 की रात्रि करीब 09 बजे से घर में बिना किसी को कुछ बताये कही चले गए है जिसकी पता तलाश की जा रही है इस संबंध में यदि पता हो या जानकारी मिले तो थाना सक्ती जिला सक्ती को सूचित करने का कष्ट करें।
इन मोबाईल नंबर पर दे सकते है जानकारी :-
94791-89615 कन्ट्रोल रूम सक्ती
83192-08209 अति. पुलिस अधीक्षक सक्ती
94791-93110 थाना प्रभारी सक्ती



















