छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , गाँव मे घुसा तेंदुआ , ग्रामीणों में दहशत का माहौल , कर रहे है रतजगा
जगदलपुर , 30-06-2023 5:30:20 AM
जगदलपुर 30 जून 2023 - कोडेनार के कान्हापारा में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने तेंदुआ को गुफा में जाते देख घेर लिया था. आस पास गांव से तकरीबन 150 से 200 की संख्या में ग्रमीण अपना पारंपरिक हथियार तीर धनुष और कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे थे. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची।
वन विभाग ने रेस्क्यू करने की रणनीति से रेस्क्यू की सभी सामानों को लेकर मौके पर पंहुचा. वहीं तेंदुआ गुफा से निकलकर जंगल की ओर भाग निकला. बता दें कि 20 दिन पहले भी तेंदुआ गांव में मौजूद जानवरों को निशाना बना चुका था. ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल है।



















