छत्तीसगढ़ - थाने में गिरी आकाशिय बिजली , महिला आरक्षक सहित तीन जवान घायल
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 28-06-2023 9:15:27 PM
मनेन्द्रगढ़ 28 जून 2023 - छत्तीसगढ़ के MCB जिले के विकासखंड भरतपुर में लगातार भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जनकपुर थाने में आकाशीय बिजली गिरने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गये है। जिन्हें उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वही वायरलेस सिस्टम , कम्प्यूटर , पंखे सहित कई बिजली के उपकरण जल कर राख हो गए है।
जानकारी के मुताबिक थाने में आकाशीय बिजली गिरने से महिला आरक्षक सहित तीन जवान घायल हो गए है घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को थानां प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा दिया है।
जनकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है जिसमें कम्प्यूटर और वायरलेस सेट खराब हो गया है इसके अलावा एक आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है। दूसरे आरक्षक हाथ मे जलन हो रही है। जिन्हें उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया।


















