छत्तीसगढ़ - जोश में आकर ये क्या बोल गए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ??? , देखे VIDEO
कोरबा , 27-06-2023 10:29:54 PM
कोरबा 27 जून 2023 - पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने एक विवादित बयान दिया है. रामपुर से बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि कलेक्टर भी मार खाएगा. मैं बहुत लोगों को मार चुका हूं, छोड़ूंगा नहीं. इस बयान से खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि जमीन के मुआवजा को लेकर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर भड़क उठे।
दरअसल, उरगा - चाम्पा नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिए बगैर मकान तोड़ने के मामले में ननकीराम ने प्रशासनिक अफसरों को चेतावनी दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस मामले में गलत करने वालों को अगर कलेक्टर छोड़ेंगे, तो कलेक्टर भी मार खाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि उरगा - चाम्पा नेशनल हाइवे के लिए जमीन देने वाले दर्जनों ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है. आरोप है कि मुआवजा दिए बगैर ही उनके मकान को तोड़ दिए गए हैं. इस बात से नाराज पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर पिछले दिनों NH पर धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।
उन्होंने कहा कि मेरे बारे में ऐसा बोलने वाला बेवकूफ है. ये आदमी ठेकेदार का दलाल या गुंडा होगा. उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार का आदमी मेरे सामने आ जाए और बहस करे तो मैं बहुत लोगो को मार चुका हूं. नहीं छोड़ूंगा. ननकी राम यहीं नही रुके उन्हों साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि गलत करने वालों को कलेक्टर छोड़ेंगे तो कलेक्टर भी मार खाएगा।
देखे VIDEO ,,

















