छत्तीसगढ़ - पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने लाश को लटकाया फाँसी पर , लेकिन सारी मेहनत पर फिर गया पानी
कबीरधाम , 2023-06-26 22:48:42
कवर्धा 26 जून 2023 - कवर्धा जिले के चिल्फी पुलिस को 17 जुन को ग्राम सुरैयाबहरा डोंगरी में जामुन पेड़ में फांसी पर लटके एक युवक की लाश मिली थी। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 13 जून को मृतक धूरसिंह ग्राम पालक से अपनी पत्नि को लेने ग्राम सुरैयाबहरा अपने ससुराल आया हुआ था। 15 जून को रात्रि करीबन 09 से 10 बजे के बीच पति - पत्नी महातरीन बाई और घूरसिंह बैगा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तब महातरीन बाई ने अपने पति धुरसिंह बैगा को तुम रोज शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हो कहकर अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद अपने भाई बृजलाल मेरावी एवं माँ मनकी बाई के साथ मिलकर धुरसिंह बैगा के मृत शरीर को साक्ष्य छुपाने के नियत से उठाकर घर के पास डोंगरी में जामुन पेड़ के नीचे साड़ी को फंदा बनाकर पेड़ में बांध दिये थे। जिसके बाद पुलिस को गुमराह करने के नियत से फांसी लगाकर आत्महत्या करने बताया गया। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी महातरीन बाई 35 वर्ष , सास मनकी बाई 55 वर्ष और साला बृजलाल मेरावी 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।