छत्तीसगढ़ - बाईक सवारों के ऊपर गिरा पेंड़ , हादसे में एक युवक की मौत और दो युवती गंभीर
दंतेवाडा , 22-06-2023 9:35:40 PM
दंतेवाड़ा 22 जून 2023 - छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के समलूर गांव में बीच सड़क पर एक पेड़ चलती बाइक के ऊपर गिर गया जिसमें बाइक में सवार 3 लोग चपेट में आ गए हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवतियां घायल हो गई। सूचना पुलिस और 108 को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 की गाड़ी मौके पर पहुंची। घायल युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, सड़क किनारे जो पेड़ गिरा है वह सूखने लगा था। ऐसे में वह कमजोर हो गया था और अचानक वह सड़क की दिशा में ही गिर गया। उसी समय वहां से बाइक पर सवार तीन लोग गुजर रहे थे। युवक बाइक चला रहा था और दो युवतियां पीछे बैठी थीं। पेड़ का तना वाला हिस्सा युवक पर सीधे गिरा जिससे उसे ज्यादा चोट आई थी। जबकि युवतियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।



















