मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश , 07-06-2023 10:41:31 PM
लखनऊ 07 जून 2023 - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर हत्या कर दी गई। वो लंबे समय से लखनऊ जेल में ही सिक्योरिटी बैरक में बंद था। घटना कोर्ट हाउस के अंदर हुई, जहां हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसमें संजीव जीवा की मौत हो गई और एक बच्ची भी घायल हो गई। हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की बुधवार को लखनऊ कोर्ट के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी संजीव माहेश्वरी जीवा बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में सह आरोपी था जिसमें मुख्तार अंसारी भी एक आरोपी है।
जीवा को एक क्रिमिनल केस में सुनवाई के लिए लखनऊ कोर्ट लाया गया था। उन पर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि शूटर अदालत में वकीलों के रूप में पहुंचे और संजीव जीवा पर गोलियां चलाईं।
एक कंपाउंडर के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले संजीव जीवा ने अंडरवर्ल्ड में कदम रख दिया। उसे मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी भी कहा जाता था, जो 2018 में बागपत जेल में सजा काट रहा था।



















