शुक्रवार की देर रात हुए कोरोना के और नए मरीजो की पुष्टि अब कुल संख्या हुई ,,
रायपुर , 15-08-2020 12:02:43 PM


रायपुर 15 अगस्त 2020 - शुक्रवार की देर रात 78 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई , जिसमें जिला रायपुर से 42 , सुकमा से 30 , सूरजपुर से 02 , दुर्ग , बालोद , रायगढ़ व सरगुजा से 01-01 नये मरीजों की पहचान की गई है ।
देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 529 पहुंच गई है । रात 09 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल नए 451 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी । जिसमें जिला रायपुर से 142 , दुर्ग से 59 , रायगढ़ व कोरबा से 37-37 , बस्तर से 22 , बिलासपुर से 20 , राजनांदगांव से 18 , जांजगीर -चांपा से 15 , कांकेर से 13 , नारायणपुर से 12 , बेमेतरा व कोण्डागांव से 11-11 , कोरिया से 09 , बालोद से 08 , गरियाबंद व कबीरधाम से 07-07 , महासमुंद से 05 , धमतरी , बलौदाबाजार , सरगुजा , जशपुर , बीजापुर व अन्य राज्य में 03-03 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अर उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
