सरपंच के भतीजे ने नाबालिग को बंधक बना कर किया रेप , नाबालिग को किया गया हॉस्पिटल में भर्ती
उत्तर प्रदेश , 04-06-2023 7:03:30 AM
गोरखपुर 04 जून 2023 - गोरखपुर में किशोरी को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोप है कि ग्राम प्रधान के भतीजे ने बंद पड़ी फैक्ट्री में किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल के पास का है, जहां के ग्राम प्रधान के भतीजे पर किशोरी से बंद फैक्टरी में बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि पूरी रात किशोरी को बंधक बनाकर रखा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
सुबह किसी तरह वहां से निकलने के बाद किशोरी अपने घर पहुंची. इसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. हालांकि, परिजनों का कहना है की घटना में प्रधान के भतीजे के अलावा दो और आरोपी भी शामिल थे, लेकिन पुलिस ने एक ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि इस मामले में सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी राजन राजभर को को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा गहनता से इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


















