तीन बच्चो को कुंए में फेंकने के बाद महिला ने खुद पर लगाई आग , दो की मौत
उत्तर प्रदेश , 04-06-2023 12:55:58 AM
मिर्जापुर 03 जून 2023 - संत नगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पजरा गांव में शनिवार की सुबह पति से विवाद के बाद पत्नी ने सो रहे तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया और कमरे में जाकर खुद पर आग लगा ली. यह आग पूरा घर में फैल गई. ग्रामीणों ने आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस दो बच्चों का शव बाहर निकाल कर तीसरे को कुएं से बाहर निकालने में जुटी है. पचरा गांव निवासी अमरजीत की पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते शनिवार की सुबह अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद कमरे के अंदर जाकर आग लगा ली. घटना की खबर लगते ही स्वजन शोर मचाने लगे. शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।


















