छत्तीसगढ़ - पेंड़ पर लटकी मिली नाबालिग की लाश , हत्या कर लटकाए जाने की आशंका
कोरबा , 01-06-2023 4:51:39 AM
कोरबा 31 मई 2023 - कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में आम के पेड़ में एक नाबालिग लड़की की लाश फांसी के फंदे पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतिका कुमारी आरती 15 वर्ष ग्राम फलवारी पारा की रहने वाली थी। मृतिका मंगलवार को दोपहर 2 बजे के लगभग अपने घर से गांव में ही रहने वाले अपने मामा के यहां जाने के लिए निकली थी लेकिन आज सुबह उसकी लाश गांव के बाहर आम के पेड़ पर काफी उंचाई पर लटकी मिली।
जानकारी के अनुसार आम के पेड़ में 8 फुट तक टहनिया नहीं है। फंदा लगभग 10 फुट ऊपर टहनी में बंधा हुआ है। लोगों को यह आश्चर्य है कि आखिर नाबालिग इतनी उपर कैसे चढ़ सकती है। प्रथम दृस्टि से हत्या की आशंका जताई जा रही है। लोगों का मानना है कि हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया गया है। फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

















