प्रेमी के साथ बैठी युवती से रेप की कोशिश , 08 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
बिहार , 31-05-2023 7:31:16 PM
पटना 31 मई 2023 - गया पुलिस ने 29 मई को एक लड़की से दुष्कर्म में शामिल गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान जितेंद्र कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। दोनों मगध मेडिकल कॉलेज थाने के गुलरियाचक मोहल्ले के रहने वाले हैं। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 294 , 509 , 354B , 341, 323 , 504 और IT एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गया शहर के पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, हमने आरोपियों और स्थानों की पहचान करने के लिए एक टीम गठित की। हम मगध मेडिकल कॉलेज थाने के अंतर्गत खुरार चरखानी घाट पर उस जगह का पता लगाने में कामयाब रहे, जहां आरोपियों ने अपराध किया था।
हमारी टीमों ने लगातार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और उनमें से दो को पकड़ने में कामयाब रही। अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। वीडियो में दिख रहा है कि खुरार चरखानी घाट पर पीड़िता अपने प्रेमी के साथ बैठी उससे बात कर रही है। तभी करीब आधा दर्जन बदमाश वहां पहुंचते हैं और उन्हें एक लाइन में खड़े होने को कहते हैं। इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ छेड़खानी की। गिरोह ने वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सिटी एसपी हिमांशु ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
IANS



















