सक्ती - एक महिला आरक्षक सहित तीन आरक्षक लाईनअटैच , SP ने जारी किया आदेश
सक्ती , 31-05-2023 1:22:03 AM
सक्ती 30 मई 2023 - इस वक्त एक बड़ी खबर जिला मुख्यालय सक्ती से आ रही है जँहा पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने तीन आरक्षकों को लाईन अटैच कर दिया है। यह कार्यवाही अंजू दिवाकर पिता कमल किशोर दिवाकर निवासी देवरघटा थाना हसौद के लिखित शिकायत के आधार पर की गई है।
एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक क्रमांक 254 प्रमोद कुमार सोनंत , आरक्षक क्रमांक 125 मिरिश कुमार साहू और महिला आरक्षक क्रमांक 221 कृष्ण कुमारी राठौर को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अटैच किया गया है।



















