छत्तीसगढ़ - नहर किनारे मानव कंकाल मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
कोरबा , 30-05-2023 7:11:48 PM
कोरबा 30 मई 2023 - कोरबा जिले के दर्री कोरबा मुख्य मार्ग में नहर के किनारे मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों के साथ मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है. पुलिस ने कंकाल के बाकी हिस्सों को तलाशने के लिए JCB मशीन समेत अन्य उपकरण मंगाया है. मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि, लंबे समय से एक युवती लापता चल रही थी. ऐसे में ये कंकाल उसी युवती का है ऐसी आशंका जताई जा रही है. हालांकि।जांच में जुटी पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. फिलहाल घटनास्थल पर CSP रॉबिंसन गुड़िया , कुसमुंडा थाना प्रभारी के के वर्मा, मानिकपुर चौकी पुलिस के SI एस के जायसवाल मौजूद हैं।

















