सक्ती के कर्णधार कृपया ध्यान दे , आपकी निष्क्रियता के चलते एक बार फिर उपेक्षित हुआ सक्ती जिला
सक्ती , 26-05-2023 7:39:02 PM
सक्ती 26 मई 2023 - लोगो की मांग पर सूबे के मुखिया ने सक्ती को जिले का दर्जा दे दिया जिसके बाद से यँहा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बैठने लगे है लेकिन अभी भी कई कार्यालय ऐसे है जिसके लिए जांजगीर चाम्पा जिले की दौड़ लगानी पड़ती है।
सक्ती के कर्णधार कहे जाने वाले तथाकथित नेता इन कार्यालयों को सक्ती में लाने का प्रयास करने के बजाय खुद का महिमामंडन करने में जुटे हुए है, किसी के घर मे शोक सभा हो या जन्मोत्सव या फिर शादी ब्याह तथाकथित नेता उनके घरों पर जा कर दर्जनों के भाव मे तश्वीरें खिंचवा कर शोसल मीडिया में कुछ इस तरह वायरल करते है मानो कोई बहुत बड़ा तीर मार लिया हो।
इस बात में कोई शक नही है कि इन्ही कुछ लोगो के स्वार्थ के चलते सक्ती उपेक्षित था और रहेगा , ताजा मामला अंग्रेजी माध्यम कॉलेज का है छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के 10 जिलों में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोलने जा रहा है जिसमे रायपुर , दुर्ग , बिलासपुर , राजनांदगांव , कांकेर , महासमुंद , जगदलपुर , रायगढ़ , अंबिकापुर और कोरबा का नाम शामिल है लेकिन सक्ती का नाम गायब है।
बता दे कि सक्ती के एक मात्र JLND कॉलेज में सिर्फ BA , MA , B.Com , B.Sc जैसे चुनिंदा सब्जेक्ट है बाकी विषयो की पढ़ाई के लिए छात्रों को बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है ऐसे में इस तरह के कॉलेज की सक्ती में सख्त जरूरत है।



















