छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मेले में खुद पर बरसाए कोड़े
सुकमा , 26-05-2023 3:16:38 AM
सुकमा 25 मई 2023 - मंत्री कवासी लखमा खुद पर कोड़े बरसा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. दरअसल गृहग्राम नागारास में मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्री कवासी लखमा पर देवी सवार हो गई और खुद पर वे कोड़े बरसाने लगे. नागारास में मेला तीन दिनों तक चला, जिसमें आसपास के ग्रामीण देव विग्रहों को लेकर पहुंचे हुए थे।



















