छत्तीसगढ़ - पत्नी और दो बच्चों के सामने धारदार हथियार से पति की हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 25-05-2023 1:19:10 AM
कोरबा 24 मई 2023 - कोरबा जिले में एक SECL कर्मी की हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर इस मौत की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार SECL गेवरा के उर्जा नगर के मकान नंबर 7 में बीती रात लगभग 02 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने जगजीवन रात्रे के घर में जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि जगजीवन रात्रे SECL गेवरा में कार्यरत था। उनके साथ उनका परिवार घर में रह रहा था।
जब यह घटना घटी तब उसकी पत्नी वहीं मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि, रात लगभग 2 बजे कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो मेरे पति ने दरवाजा खोला। मैंने पूछा कौन है तो कहा मेरे दोस्त हैं। पानी मांगा, पानी का बोतल लेकर के आए तो रूम के अंदर घुस कर धारदार हथियार से उनके चेहरे पर वार कर दिया। घटना के बाद वह डर गई और दोनों बच्चों को लेकर दूसरे कमरे मे चली गई।

















