सक्ती - नाबालिग के अपहरण के आरोप में कौशल चौहान गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही
सक्ती , 21-05-2023 1:20:12 AM
सक्ती 20 मई 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 14.05.2023 को प्रार्थी ने लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.05.2023 के 04 बजे उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में अपराध क्रमांक 138 / 2023 धारा 363, 366 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान पीडीता को आरोपी कौशल चौहान के किराये के मकान बलौदा से बरामद किया गया पीडीता ने अपने कथन में बताया कि दिनांक 13.05. 2023 को कौशल चौहान ने शादी का झाँसा देकर अपने साथ बलौदा ले गया और अपने किराये के मकान मे मुझे अपने साथ रखा था। घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह , SDOP सक्ती मो. तस्लीम आरीफ के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में त्वरीत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी कौशल चौहान पिता सरजू चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा को आज दिनांक 20.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती , प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर , आरक्षक अनिल श्रीवास , महिला आरक्षक लक्ष्मीन सिदार एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।



















