एंटी करप्सन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस जाँच में जुटी ,,
रायपुर , 11-08-2020 12:26:22 AM
रायपुर 10 अगस्त 2020 - राजधानी के राजातालाब स्थित किराए के मकान में रह रहे एंटी करप्सन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना कल रात की है. रात में परशुराम मंडावी बिना खाना खाए सो गया था. रात साढ़े बारह बजे उसका बेटा जब उसे खाना खाने के लिए उठाने आया, तो उसने दरवाजा नहीं खोला. फिर उसके बेटे ने खिड़की के पास जाकर देखा, तो परशुराम राम का शव फाँसी के फंदे पर लटकते मिला. जीवित होने की आशंका पर उसकी पत्नी और बेटे ने फंदे से उसे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. उसने आयरन (प्रेस) के तार से फांसी लगाई थी. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.


















