सक्ती - अत्यधिक मात्रा में शराब पीने से चार लोगों की मौत , और बढ़ सकते है मृतकों के आंकड़े
सक्ती , 19-05-2023 7:16:47 PM
सक्ती 19 मई 2023 - अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन करने से सक्ती जिला मुख्यालय में चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है यह सभी मौते छः महीने के भीतर हुई है सभी मृतकों की उम्र 28 से 32 वर्ष के बीच रही है।
अत्यधिक मात्रा में शराब पीने से पहली मौत भानु प्रताप बरेठ उर्फ भानु बरेठ की हुई थी शराब की वजह से भानु की लिवर और किडनी दोनो खराब हो चुकी थी जिससे ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई , दूसरी मौत सुनील यादव उर्फ गुड्डू गैरेज की हुई है उसे भी लिवर और किडनी में समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जँहा ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया , तीसरी मौत दिलीप बैगा की हुई है दिलीप की भी लिवर और किडनी खराब हो चुकी थी और उसने भी हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया चौथी मौत पोरथा निवासी पिन्नु राठौर की हुई है उसकी भी लीवर और किडनी में समस्या थी।
यह सभी मौते छः महीने के दौरान हुई है यह वो लोग है जिनकी जानकारी हमे है ऐसे और भी कई लोग होंगे जो अत्यधिक मात्रा में शराब पीने से काल के गाल में समा गए होंगे जिनकी जानकारी हम तक नही पँहुच पाई है।



















