सक्ती रेलवे स्टेसन की बदहाल ब्यवस्था को देख कर डॉ महंत हुए चिंतित , की यह प्रमुख मांग
सक्ती , 18-05-2023 11:01:07 PM
सक्ती 18 मई 2023 - सक्ती रेलवे स्टेशन में दशकों से रेल यात्री सुविधाओं को लेकर परेशान क्षेत्र के रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने एक सकारात्मक पहल करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक को 17 मई 2023 को पत्र लिखा है साथ ही सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को भी उपरोक्त पत्र की कॉपी संलग्न कर प्रेषित करते हुए कहा है कि सक्ती रेलवे स्टेशन में रेल यात्री सुविधाओं के लिए आप भी रेलवे से संपर्क बनाकर इसके क्रियान्वयन में सहयोग करें।
17 मई 2023 को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा रेलवे महाप्रबंधक को लिखे पत्र सक्ती रेलवे स्टेशन में निजामुद्दीन- रायगढ़- निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज , हावड़ा- अहमदाबाद- हावड़ा व्हाया-बिलासपुर का स्टॉपेज , सक्ति रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म में ग्रीष्म ऋतु तथा बारहों महीने पेयजल की समुचित व्यवस्था करने एवं ठंडे पानी के खराब पड़े वाटर कूलर को तत्काल सुधरवाने , रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट बुकिंग कार्यालय का वर्तमान में चला आ रहा समय सुबह 8 से दोपहर 12 एवं 2 से 4 बजे को बदलकर पूर्व में चली आ रही रात्रि 10 बजे तक आरक्षित टिकटों की बुकिंग की व्यवस्था को प्रारंभ करने की मांग की है।



















