सक्ती - पूर्व मंत्री और उसकी बेटी को मिली जान से मारने की धमकी , थाने में की शिकायत
सक्ती , 18-05-2023 1:54:38 AM
सक्ती 17 मई 2023 - अविभाजित मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नोबेल वर्मा को इन दिनों फोन पर जान से मारने की धमकी देने के साथ रुपयों की मांग की जा रही है यही नही पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा की बेटी नताशा वर्मा को भी लगातार फोन के माध्यम से पैसे की मांग करते हुए धमकाया जा रहा है लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा अपने पीएसओ दिलीप कुमार के जरिये ने पूरे मामले की सूचना सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को दी है।
सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार ने शक्ति थाने में 17 मई 2023 को लिखित में शिकायत करते हुए बताया है कि वह पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा के सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत है उन्हें पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर- 9009111222 पर बीती रात लगभग 8:45 पर एक फ़ोन आया तथा फोन को क्षेत्र के किसी जरूरतमंद व्यक्ति का कॉल होंगा सोचकर उठाया लेकिन फोन उठाते ही नोबेल वर्मा को अश्लील गाली गलौज करते हुए उनसे पैसे की मांग की जाने लगी तथा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी तथा इसके साथ ही उनकी बेटी नताशा वर्मा के मोबाइल नंबर-917919 6878 एवं 8770311966 पर भी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाली-गलौज की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई है, पूर्व मंत्री के पीएसओ दिलीप कुमार ने उक्त मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरे मामले के बाद पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा का परिवार दहशत में है वही सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है और जाँच के बाद जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दे कि नोबेल कुमार वर्मा ने कुछ दिनों पहले ही सक्ती जिले में चिटफंड मामले में लोगों की डूबी हुई करोड़ों रुपए की रकम को वापस दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया था और नोबेल वर्मा ने उपरोक्त मामले को राष्ट्रीय स्तर तक भी ले जाने की बात कही थी राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि नोबेल वर्मा के इस अभियान को लेकर असामाजिक तत्व या की चिटफंड कंपनियों के सरगना इस पूरे मामले को दबाने या कि इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को कुचलने की मंशा से ऐसी धमकियां दे रहे हैं।



















